Tuesday, March 19, 2024
spot_img

डीएम ने शासन के 37 महत्वपूर्ण एजेंडा बिन्दुओं पर की प्रगति की समीक्षा

अयोध्या । डीएम नितीश कुमार ने कलेक्टेªट सभागार में शासन के 37 महत्वपूर्ण एजेंडा बिन्दुओं पर माह अप्रैल 2023 तक की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राप्त शेष 17 शिकायतों/दावों को नियमानुसार शीघ्र निस्तारण कर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।

JOIN

जनपद के समस्त नहरों व माइनरों के टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। बैठक में सेतुओं के निर्माण की समीक्षा में अवगत कराया कि 18 सेतुओं का कार्य प्रगति पर है, जिसका कुल 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने शेष कार्यो को तेजी से निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये।


उप निदेशक कृषि ने बताया कि सोलर फोटोबोलटैइक सिंचाई की आपूर्ति एवं स्थापना के तहत कुल 192 सोलर पम्प की स्थापना हो चुकी है और 12 पम्पों का कार्य प्रगति पर है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 656120 लाभार्थियों के सापेक्ष 496027 (75 प्रतिशत) लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके है। जिलाधिकारी ने शेष लाभार्थियों को भी शीघ्र लाभान्वित करने के निर्देश दिये जिससे शासन के मंशानुरूप अधिक से अधिक लोग और बेहतर चिकित्सीय सुविधा का लाभ ले सकें।

उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करने के निर्देश दिये तथा सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त आवश्यक दवायें उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। जनपद में 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा का रिस्पांस समय क्रमशः 10.36 मिनट व 7.16 मिनट है इसे और बेहतर करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों एवं आशाओं का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने अधूरे निर्माण कार्यो की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के दौरान जनपद में 52 परिवार कल्याण उपकेन्द्रों के निर्माण में से 10 उपकेन्द्रों पर कार्य प्रारम्भ न किये जाने पर मुख्य चिकित्या अधिकारी को कार्यदायी संस्था से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। जनपद के समस्त 772 सामुदायिक शौचालयों का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक शौचालयों में निरन्तर साफ सफाई सुनिश्चित रखने एवं क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।

आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की प्रगति की समीक्षा के दौरान आगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प कार्य के तहत विभागीय लक्ष्य हेतु प्राप्त बजट को उच्चाधिकारियों को बिना सूचित किये वापस कर दिये जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी के रिक्त दुकानों का आवंटन नियमानुसार शीघ्र कराने के निर्देश दिये। मत्स्य तालाबों व मत्स्य तालाबों के पट्टों के नवीनीकृत करने का कार्य समय से सुनिश्चित करने हेतु जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने 50 लाख से ऊपर निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की तथा सभी निर्माण कार्यो को आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्टेªट के0के0 सिंह, पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति