मेधावीयों का हुआ सम्मान
चौरी चौरा (गोरखपुर) । आरडी पब्लिक स्कूल पलिपा नई बाजार में बुधवार को वार्षिक प्रगति पत्र का वितरण किया गया तथा मेधावीयों को सम्मानित किया गया ! समारोह के विशिष्ट अतिथि चौरी चौरा विधानसभा के विधायक ई. सरवन निषाद ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रगति पत्र ,स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किए ! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ई सरवन निषाद ने कहा कि शिक्षा महत्वपूर्ण है।
हम सब को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए! शिक्षा हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता में होती है इसलिए मैं हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में जो कुछ भी होता है उसमें अपनी भूमिका निभाता हूं ! हम सबको बच्चों के शिक्षा के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए ! समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया ! दीप प्रज्वलन संरक्षक रामदरश यादव व मोती लाल यादव ने किया ! अतिथियों का स्वागत प्रबंधक विजय यादव ने पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण करके किया ।
कार्यक्रम का संचालन संदीप यादव ने व अध्यक्षता विकास दूबे ने किया ! इस अवसर पर मुख्यअतिथि ब्रह्रापुर ब्लॉक प्रमुख सुमन यादव व प्रतिनिधि मान्वेद्र यादव , विधायक प्रतिनिधि रामदयागर, राजकुमार गुप्ता , मंटू यादव , रामसेवक , अमित जयसवाल, डॉ. सत्य प्रकाश , ज्योति प्रकाश गुप्ता, प्रदीप यादव , दीपक तिवारी आदि उपस्थित रहें !