Thursday, September 12, 2024
spot_img

नए आरक्षण से बढ़ी सियासी हलचल

54 / 100

नए आरक्षण से बढ़ी सियासी हलचल

कई दावेदारों की उम्मीदें हुई धराशायी

निकाय चुनाव में पुराने चेहरों पर दांव लगा सकती है भाजपा

रुदौली(अयोध्या)रूदौली नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।जगह जगह भावी प्रत्याशियों के बैनर नजर आने लगे है।वही होटलों व खोमचों पर राजीनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है।निकाय चुनावों को लेकर रूदौली नगरपालिका की बात करे तो पहले अनारक्षित सीट घोषित हुई थी तब भाजपा से आशीष वैश्य,शेखर गुप्ता,हिमांशु गर्ग सहित नए चेहरों की प्रमुख दावेदारी थी।

वही सपा से पूर्व विधायक रुश्दी मिंया के करीबी शाह मसूद हयात गजाली व वर्तमान चेयरमैन जब्बार अली सहित मो0 शारिक ने अपनी दावेदारी पेश की थी,अब नया आरक्षण पिछड़ा वर्ग घोषित होने से पुराने चेहरे दावेदारी कर टिकट की जुगत में लगे हैं।वंही अब जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,विजय गुप्ता व अशोक कसौंधन टिकट की रेस में लगे हुए हैं।सपा से जब्बार अली व मो0 शारिक सहित कुछ नए चेहरे अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं।

नव गठित नगर पंचायत माँ कामाख्या की बात करे तो यंहा पर ब्राम्हण बाहुल्य क्षेत्र माना जा रहा है।नगर पंचायत का गठन होते ही सामान्य वर्ग के कई ब्राम्हण चेहरे सामने आए थे लेकिन आरक्षण में पिछड़ा वर्ग सीट घोषित होने पर सभी को मायूस होना पड़ा था वंही नए आरक्षण में अनारक्षित आते ही सैदपुर प्रधान दिनेश पांडे व तेज तिवारी की प्रमुख दावेदारी मानी जा रही है।

साथ ही प्रवेश पाण्डे,अजय शुक्ल,शितला प्रसाद शुक्ल,शेर बहादुर,बाबा आनंद गिरी आदि लोग अपनी दावेदारी कर राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में लगे हुए हैं।वही सपा से अभी तक अनित शुक्ला की ही प्रमुख दावेदारी मानी जा रही है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति