पुलिस ने पकड़ा 74 बोरी सरकारी खाद्यान्न, बिकने के लिए जा रहा था गल्ला मंडी
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के नगवा गाँव के गोसाई पुरवा में पुलिस ने दो पिकअप में सरकारी बोरियों से लदा खाद्यान्न पकड़ा। दोनों गाडिय़ों को चालक सहित पुलिस ने हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के नगवा गाँव में दो पिकअप पर सरकारी बोरियों में भरा लगभग 74 बोरी खाद्यान्न पुलिस ने पकड़ा है। यह खाद्यान्न बिक्री के लिए नवाबगंज गल्ला मंडी जा रहा था लेकिन रास्ते में नगवा ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास एक पिकअप में खराबी आ गई जिसके बाद आनन-फानन में दूसरी पिकअप के चालक द्वारा खराब पिकअप को टोचन कर मंडी तक ले जाने का प्रयास किया जाने लगा।
जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई मौकै पर पंहुची पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को चालक सहित कब्ज़े में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने बताया कि खाद्यान्न की जांच के लिए घटना की सूचना पूर्ति निरीक्षक सुनील दिवाकर , उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक को दे दी गई है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चालक जितेंद्र पुत्र हनुमान थाना क्षेत्र के नरायनपुर गाँव के रामचंदर पुरवा का रहने वाला है जिसके पिता के नाम सरकारी राशन की दुकान है।
दूसरे चालक ने अपना नाम शेषदत मिश्रा पुत्र काली प्रसाद मिश्रा निवासी रामापुर भगाही थाना नवाबगंज बताया है। पूर्ति निरीक्षक सुनील दिवाकर ने बताया कि कुल 74 बोरी खाद्यान्न पकड़ा गया है जिसमें 68 बोरी चावल और 06 बोरी गेंहू है। खाद्यान्न की जांच की जा रही है। पिकअप चालक और कोटेदार के पुत्र जितेंद्र का कहना है कि यह सारा खाद्यान्न उन्होंने संदीप गुप्ता पुत्र बंशीधर गुप्ता से खरीदा है जबकि संदीप ने बताया कि सारा खाद्यान्न सरकारी है। फिलहाल जांच जारी है।