ब्लैक फंगस से पीड़ित रोगी को मिला नया जबड़ा
बीएचयू के चिकित्सकों ने किया सफल प्रत्यारोपण
पूर्वांचल क्षेत्र में पहली बार ब्लैक फंगस से पीड़ित रोगी को मिला इस विधि से उपचार
दन्त चिकित्सा विज्ञान संकाय के चिकित्सको द्वारा 3 घंटे में किया गया सफल ऑपरेशन
वाराणसी। बी.एच.यू. के दन्त चिकित्सा विज्ञान संकाय के ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जरी यूनिट के डाक्टरों की टीम ने पूर्वांचल क्षेत्र में पहली बार ब्लैक फंगस के मरीज का जबड़ा प्रत्यारोपण किया है। यह मरीज 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) नामक भयानक बीमारी की चपेट में आ गये थे। जिसके कारण उनका ऊपर का दाहिना जबड़ा (मैक्सिला बोन) पूरी तरह से गल गया था। और तालू में छेद हो गया था। ब्लैक फंगस के उपचार हेतु उनका दाहिना जबड़ा (मैक्सिला बोन) पूरा निकालना पड़ा ।
जिसके बाद मरीज को खाना खाने में बहुत परे।शानी का सामना करना पड़ता था और भोजन पानी नाक से बाहर निकल जाता था। दो साल की इस पीड़ा को समझते हुए दन्त चिकित्सा विज्ञान संकाय के ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जरी यूनिट के प्रो0 नरेश कुमार शर्मा एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा0 अखिलेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में मरीज का जबड़ा 3 डी प्रिंटड टाइटेनियम विधि द्वारा प्रत्यारोपित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मरीज का थी्र डी सी0टी0 स्कैन का उपयोग करते हुए अत्याधुनिक तकनीकी कंप्यूटर एडेड डिजाईन एवं कंम्प्यूटर ऐडेड मैन्यूफैक्चरिंग ;ब्।क्.ब्।डद्ध द्वारा मरीज का कृत्रिम जबड़ा तैयार किया गया।
इस आपरेशन के दौरान दन्त चिकित्सा विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो0 विनय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। यह आपरेशन सफलतापूर्वक तीन घन्टे की अवधि में पूरा किया गया। यह आपरेशन प्रो0 नरेश कुमार शर्मा एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा0 अखिलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस टीम में डा0 नेहा साह, डा0 रवीना राजपूत, डा शरन्या, डा0 तनीशा, डा0 अर्जुन, डा0 अस्वथी, डा0 सुदीप, मौजूद थे। आपरेशन में एनेस्थिेसिया विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 रीना, डा0 कुसुम, डा0 दीपक, एवं डा0 गौरव का अहम योगदान रहा तथा ओ0टी0 स्टाफ आलोक यादव, संतोष कुमार, याकूब एवं मुकेश कुमार का सहयोग रहा।
इस आपरेशन में मरीज के चेहरे पर कोई भी चीरा नहीं लगाया गया। तथा मैक्सिलियरी वैस्टीवुलर इन्सीजन एप्रोच के द्वारा कृत्रिम जबड़े को स्क्रु के द्वारा जाइगोमैटिक बोन में प्रत्यारोपित किया गया। आपरेशन के बाद यह मरीज अब मुंह के द्वारा खाना खा पायेगा तथा उनके बोलने का उच्चारण भी स्पष्ट होगा। इस कृत्रिम जबड़े में दांत लगाने की भी सुविधा मौजूद है जो कि तीन महीने बाद दूसरे स्टेज में किया जायेगा। इस आपरेशन के दौरान तालू का छेद भी बन्द कर दिया गया।
भविष्य में भी ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का जबड़ा इस कृ़ित्रम विधि द्वारा किया जा सकता है। इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरूकता पहुॅचाने की जरूरत हैं । संकायप्रमुख प्रो0 विनय कुमार श्रीवास्तव ने डाक्टर्स की टीम इस सफल आपरेशन के लिए बधाई दी और कहा कि वे थ्री डी प्रिंटिंग मशीन को लाने के लिए प्रयासरत है।
ALSO READ
Hotels in Ayodhya, India – Half-Price Hotels. Book now.
www.booking.com/Ayodhya/Hotels
Top 10 Ayodhya Hotels – Best Ayodhya Hotels.
www.top10hotels.com/Ayodhya Hotels
Ayodhya India – Top 10 Hotels (Ayodhya)
यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे और शूटर को एनकाउंटर में किया ढेर
चार साल में होगा ग्रेजुएशन,UGC ने जारी किया करीकुलम
UP NIKAY CHUNAV : सपा ने जारी किए मेयर प्रत्याशी सूची
Incredible Benefits & Side-Effects Of Peas
BHU’S HOSPITAL SIR SUNDERLAL HOSPITAL CONDUCTS THE FIRST PEDIATRIC SURGERY USING 4K METHOD
BHU’S HOSPITAL SIR SUNDERLAL HOSPITAL CONDUCTS THE FIRST PEDIATRIC SURGERY USING 4K METHOD