Thursday, March 28, 2024
spot_img

राम सुमिरन इंटर कॉलेज शाहगंज एवं एसके पब्लिक स्कूल की वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल हुए चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक

राम सुमिरन इंटर कॉलेज शाहगंज एवं एसके पब्लिक स्कूल की वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल हुए चौकी प्रभारी शाहगंज अनुराग पाठक

JOIN

शाहगंज अयोध्या।राम सुमिरन इंटर कॉलेज एवं एस के पब्लिक स्कूल शाहगंज अयोध्या में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा वार्षिक उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में अभिभावक व अतिथि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप श्रीवास्तव प्रबंधक दरबारी लाल महाविद्यालय कलुआ मऊ, एवम् अनुराग पाठक चौकी प्रभारी शाहगंज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर नाथ तिवारी जी प्रशासनिक अधिकारी गुरुनानक स्कूल अयोध्या, विनोद पांडेय एवम् कपिल पांडे जी शिव सेंट्रल पब्लिक स्कूल, एवम् बख्तियार खान जी की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम को देखकर मुख्य अतिथि महोदय एवम् उपस्थित अतिथि गण मंत्रमुग्ध दिखे।

विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो एवम् बच्चों को इतना निपुण और कुशल बनाने वाले गुरुजनों की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता राज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवम् आदरणीय अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बच्चे हमारी और हमारे समाज की अमूल्य धरोहर है इसलिए हमारे विद्यालय ने “संस्कार से लेकर शिक्षा तक” की पहल की है। जिसके अंतर्गत छात्रों को उनके दायित्वों के प्रति प्रेरित करते हुए उनमें विनम्रता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता, सहयोग भाव जैसे गुणों को समाहित करना है जिससे ये नन्हे मुन्ने बच्चे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक के रूप में अपनी पहचान स्थापित करते हुए अपने माता पिता एवम् विद्यालय का नाम रोशन कर सके।

कार्यक्रम में मथुरा का महारास, गुजरात का डांडिया,जयपुर राजस्थान का घूंघट,स्वच्छ भारत अभियान, सेव वाटर,सेव गर्ल चाइल्ड ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रम की मनमोहक झांकियां प्रस्तुति की गईं। कार्यक्रम में लोक गायक रत्नेश द्विवेदी, ओम प्रकाश “निराला” और राष्ट्रीय हास्य कवि अंजनी तिवारी “शेष” द्वारा उपस्थिति छात्रों, अतिथियों को सुंदर रचनाएं सुनाया, जिसे सुनकर सभी श्रोता गण हंस हंस कर लोट पोट हो गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, शिवमणि, संजय, गिरीश तिवारी, साबिर खान, राकेश शर्मा,सतीश यादव, पुष्कर, आलम, अजय तिवारी, संजय शर्मा, मनीष तिवारी, दीपक उपाध्याय,अजय मौर्य, सिद्धि सिंह, शीलू तिवारी, रिद्धि सिंह,सलमा आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर इं पवन तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों, और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवम् अपने परम आदरणीय एवम् सहयोगी अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सदैव सहयोग की अपेक्षा की।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति