Saturday, July 27, 2024
spot_img

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

65 / 100

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देश के अनुपालन में आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी की अध्यक्षता में तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के अधीक्षक संतोष कुमार दूबे की उपस्थिति में किया गया। विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उपस्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के अधीक्षक संतोष कुमार दूबे द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि आज कुल 48 किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा मे रह रहे है।

JOIN

जिनमे से जनपद गोण्डा के 19 किशोर, जनपद बहराइच के 16 किशोर, जनपद बलरामपुर के 07 किशोर, जनपद श्रावस्ती के 05 किशोर तथा जनपद बस्ती के 01 किशोर हैं। कुल किशोरों में से आज दिनांक-07.06.2023 को 06 किशोर, किशोर न्याय बोर्ड में पेशी पर गये हुये हैं तथा 01 किशोर मेडिकल जांच हेतु बस्ती गया हुआ था तथा 01 किशोर मेडिकल जांच हेतु जिला चिकित्सालय गोण्डा गया हुआ था। इस समय 40 किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गोण्डा में उपस्थित हैं। सचिव द्वारा विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित 40 किशोरों को सम्बोधित करते हुये यह कहा गया कि किशोरों को बेसिक शिक्षा के अतिरिक्त कौशल विकास हेतु प्राशिक्षित होना आवश्यक है।

जिस कारण वे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा से निकलने के पश्चात स्वरोजगार कर एक अच्छा जीवन-यापन कर सकें। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा में रह रहे किशोरों को कौशल विकास संस्थान द्वारा संचालित कराये जाने वाले आगामी आईटी सेक्टर के प्रषिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये प्रेरित किया गया तथा उनसे यह कहा गया कि कौशल विकास संस्थान के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 45 किशोरों की आवश्यकता है।

आप सभी लोग उक्त कौशल विकास द्वारा संचालित होने वाले छः माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवश्य भाग लीजियेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात आप लोगों की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले किशोरों को कौशल विकास संस्थान द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा, जो आपके स्वरोजगार एवं किसी संस्थान में कार्य करने के लिये लाभकारी रहेगा। पिछले सत्र में कौशल विकास संस्थान द्वारा जो कम्प्यूटर साफ्टवेयर का जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था उसकी परीक्षा होने के उपरान्त उसका रिजल्ट 15 दिन के पश्चात जारी कर दिया जायेगा। तत्पश्चात उत्तीर्ण किशोरों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

जिन किशोरों ने कौशल विकास संस्थान के इलेक्ट्रिक सम्बन्धी उपकरणों को बनाने एवं ठीक करने का जो प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया है उसकी परीक्षा शीघ्र ही कौषल विकास संस्थान द्वारा करायी जायेगी। यदि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में रह रहे किशोरों की रिहाई हो जाती है वे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आकर कौशल विकास संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अवश्य ले जायें। इसके अतिरिक्त हाल ही में जो किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आये हैं, उनके पास यदि अधिवक्ता नही हैं, तो उक्त किशोर की पैरवी करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा उसे निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा।

अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा को आदेशित किया गया कि जिन किशोरों के पास अधिवक्ता नहीं है, उन किशोरों की सूचना किशोर न्याय बोर्ड से प्राप्त कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा को उक्त किशोर को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित करें । सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा के अधीक्षक के नियंत्रण रहने वाले किषोरों की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का अवलोकन किया गया।

उक्त के अवलोकन से विदित होता है कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में किषोरों की पत्रावली में कुछ पत्र क्रम से नहीं लगे हुये और न ही उनमें इन्डेक्स लगे हैं। उक्त को सही करने के बावत सचिव द्वारा अधीक्षक को आदेशित किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में रखे व्यक्तिगत सामान रजिस्टर तथा सामान रजिस्टर का अवलोकन किया गया। व्यक्तिगत सामान रजिस्टर में 29 मई 2023 के पश्चात जो किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आये हैं।

उनके सामानों का कोई विवरण नहीं है। इसके अतिरिक्त सामान रजिस्टर के अवलोकन से विदित होता है कि 03 फरवरी 2023 के पश्चात राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में रह रहे किशोरों को दिये जाने वाले सामान यथा मंजन, साबुन (नहाने व कपड़ा धोने), बाल में लगाने वाला तेल का कोई विवरण नहीं दिया गया है। इसके साथ ही साथ इन सामानों की जो मात्रा उन्हें उपलब्ध करायी गई उसका भी काई विवरण अंकित नहीं किया गया है। 29 मई 2023 के पश्चात राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आने वाले किशोरों को तौलिया, चद्दर व तकिया समय से नहीं दिया गया। 05 जून 2023 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आने वाले किशोरों द्वारा बताया गया कि उन्हें अभी तक उक्त सामान नहीं दिया गया है।

राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा के अधीक्षक को आदेशित किया जाता है कि जैसे ही किसी किशोर को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में दाखिल किया जाता है उसे तुरन्त ही आवश्यक वस्तुएं यथा चद्दर, तौलिया, तकिया गिलाफ, चप्पल, मंजन, साबुन, बाल में लगाने वाला तेल इत्यादि दिया जाये एवं तत्काल उक्त वस्तुओं का अंकन निर्धारित सामान्य रजिस्टर में कर किशोर से उक्त को प्राप्त करने के बावत हस्ताक्षर करायें। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान किशोरों द्वारा बताया गया कि उन्हें बुधवार के सायंकालीन भोजन में चिकन/पनीर दिया जाता है।

निरीक्षण के दौरान उक्त के बावत जब अधीक्षक के नियंत्रण में रखे जाने वाले इण्डेन बुक (राशन मांग पत्र) में बुधवार के राशन मांग पत्र का अवलोकन किया गया तो विदित हुआ कि बुधवार की सायंकाल किशोरों को दिये जाने वाले चिकन का कहीं कोई उल्लेख नही है तथा उनके द्वारा कितना चिकन कहां से मंगाया जाता है, इसका कहीं भी कोई उल्लेख नहीं है। उक्त का उल्लेख करने के बावत अधीक्षक को आदेशित किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के केयर टेकर रमाशंकर कनौजिया, अशोक कुमार व सत्य प्रकाश तथा चतुर्थ श्रेणी के डब्लू, अंशकालिक रसोइयां संजीव कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के कनिष्ठ लिपिक अंकित वर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक रहमत अली उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति