नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों का हुआ अभिनंदन
मिल्कीपुर । मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 3 छात्रों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने के बाद उनका स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा बक्स सिंह ने की। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय गोयड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण हुए प्राथमिक विद्यालय गोयड़ी के छात्र आलोक रंजन एवं प्राथमिक विद्यालय टिकरा के 2 छात्र आरोही यादव एवं आयुषी यादव का स्वागत सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर विद्यालय के समस्त बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गए।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के अलावा प्राथमिक विद्यालय गोयड़ी के समस्त छात्र छात्राओं को जमेट्री, पेंसिल, रबर एवं कॉपियां वितरित की गई। कार्यक्रम में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा बक्स सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि गरीब के बच्चे इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर रहे हैं उन्होंने मौजूद शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। समारोह में मौजूद प्राथमिक विद्यालय गोयड़ी के प्रधानाध्यापक गणेश शंकर दुबे ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं के अभिभावकों एवं न्याय पंचायत स्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्याय पंचायत नोडल प्रभारी विजय सिंह, रामनिवास पांडे, दिनेश जायसवाल, सुनील तिवारी, विजय पाठक, रेफांशु सिंह, विनय कुमार, शैलेंद्र कुमार, नीलम शुक्ला, विनय कुमार पांडे व धर्मेंद्र दुबे सहित दर्जनों लोग एवं छात्र-छात्राएं तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।