नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
नवाबगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ द्वारा नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय 31 वीं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह नें विजयी टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ संभाग के उपायुक्त बीके सिंहा मौजूद रहे। इस दौरान मनकापुर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमेधा पांडेय ने कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में नंदिनी नगर महाविद्यालय द्वारा किए गए सहयोग के लिए सांसद व महाविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश के आठ जोन के 576 छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया लखनऊ संभाग को मेजबानी मिलने के बाद इस संपन्न कराने की जिम्मेदारी मनकापुर को सौंपी गई थी जो कि एक चुनौती थी।जो सांसद के सहयोग से सफलतापूर्वक हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नवोदय विद्यालय के प्रभात कुमार पाठक व अतुल कुमार राय रहे। इस दौरान आर वी सिंह, बृजेश तिवारी, प्रतिभा पांडेय, राकेश कुमार, योगेश पांडेय, रुही वर्मा सहित नवोदय विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।
नवोदय विद्यालय के राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में मेजबान लखनऊ रीजन के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को खेले गए 6 फाइनल मुकाबले में से 4 में जीत दर्ज करते हुए ओवरआल चैम्पियनशिप का खिताब अपने झोली मे डाला। खास बात यह रही की मेजबान टीम प्रतियोगिता के सभी 6 सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।बालिकाओं के तीनो फार्मेट के खिताब लखनऊ रीजन को प्राप्त हुआ। वही बालकों के अंडर- 19 की विजेता भी मेजबान टीम रही। शेष 2 फाइनल मैचों में एक जयपुर तथा दूसरा पटना की टीम ने विजय हासिल किया।
बालिकाओं के अंडर – 14 में लखनऊ रीजन ने पटना को महज एक अंको के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की वही अंडर -17 का फाइनल मुकाबला लखनऊ और भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ ने जीत हासिल की। अंडर-19 के खिताबी जंग में लखनऊ ने जयपुर के टीम को 30 के सापेक्ष 58 अंक अर्जित करते हुए 28 अंकों के बढ़त के साथ धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए बालिकाओं के तीनों फाइनल मेजबान टीम के झोली में डाल दिया।
बालकों के खेले गए तीन फाइनल मैच में टीम लखनऊ ने अंडर-19 में भोपाल रीजन को मात्र एक अंक से पराजित कर विजेता का खिताब हासिल करने में कामयाब रही, वही अंडर-17 में जयपुर ने लखनऊ को 2 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। अंडर- 14 का फाइनल मैच लखनऊ और पटना के मध्य खेला गया जिसमे पटना ने 17 अंकों के अंतर से लखनऊ को शिकस्त देकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया।