सकुशल चुनाव कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण
गोंडा। नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर जिला पंचायत सभागार में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण हुआ। जिसमें मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनर धुरी का काम करते है। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनर्स के ज्ञान एवं दक्षता का सीधा प्रभाव निष्पक्ष एवं निर्वाध निर्वाचन संपन्न पर पड़ता है, इसलिए आवश्यक है कि मास्टर ट्रेनर निर्वाचन संबंधी छोटी से छोटी जानकारी प्रशिक्षण में प्राप्त करें तथा मतदान दलों सहित अन्य प्रशिक्षणों में उसका उपयोग स्वयं करें तथा प्रशिक्षणार्थियों को भी सिखाएं।
निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान दल को मतदान सामग्री की पैकिंग, सामग्री वितरण, मतदान दलों को मतदान केंद्र में पहुंचाने, मतदान पूर्व एवं मतदान दिवस की तैयारी, अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतगणना तथा मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में स्पष्ट जानकारी होना आवश्यक है। यह जानकारी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ही पहुंचाई जाती है।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय व चतुर्थ के कर्तव्य एवं दायित्व के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि मतदान से पूर्व सामग्री वितरण केंद्र पर मतदान सामग्री प्राप्त करते समय यह जांच लें कि मतपेटियां ठीक हैं।
मतदाता सूची की सभी प्रविष्टियां सही हैं व उसी बूथ की हैं। अमिट स्याही की सीसी को भी जांच लें, उम्मीदवारों की सूची को भी जांच लें तथा सभी लिफाफों एवं प्रारूपों की जांच अवश्य कर लें। प्राप्त मतपत्रों के क्रमांकों की जांच अवश्य कर लें।
प्राप्त मतपत्र आपके बूथ के लिए आवंटित क्रमांक संख्या के लिए ही हैं। उन्होने मतदान कर्मियों के कार्य विभाजन के बारे में भी बताया। इसी के साथ ही पीठासीन की डायरी और मतपत्र लेखा के बारे में भी बताया गया।
ALSO READ
15 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों के साथ की बैठक
Hotels in Ayodhya, India – Half-Price Hotels. Book now.www.booking.com/Ayodhya/HotelsTop 10 Ayodhya Hotels – Best Ayodhya Hotels.www.top10hotels.com/Ayodhya HotelsAyodhya India – Top 10 Hotels (Ayodhya)www.tripadvisor.in
यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे और शूटर को एनकाउंटर में किया ढेरचार साल में होगा ग्रेजुएशन,UGC ने जारी किया करीकुलम
UP NIKAY CHUNAV : सपा ने जारी किए मेयर प्रत्याशी सूचीIncredible Benefits & Side-Effects Of PeasBHU’S HOSPITAL SIR SUNDERLAL HOSPITAL CONDUCTS THE FIRST PEDIATRIC SURGERY USING 4K METHODBHU’S HOSPITAL SIR SUNDERLAL HOSPITAL CONDUCTS THE FIRST PEDIATRIC SURGERY USING 4K METHOD