संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फासी लगाकार आत्महत्या कर ली। विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है वहीं सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस सनसनीखेज घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।अयोध्या जनपद के महराज गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरा बाजार निवासी गुड़िया सिंह उम्र 32 वर्ष का विवाह 10 वर्ष पूर्व 2014 में साकीपुर गांव में श्याम नरायन सिंह के दूसरे बेटे धनंजय सिंह उर्फ सपऊ के साथ हुआ था। शनिवार की दोपहर करीब 03:30 बजे गुडिया ने घर की दूसरी मंजिल पर बने टीन शेड में लगी लोहे की पाइप में दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया और उसी में लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पंहुची पुलिस ने फांसी के फंदे से लटक रहे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है। मृतका की दो बेटियां परी 08 वर्ष और दुधमुहीं बेटी पीहू 03 माह भी है। मृतका का पति घर का कामकाज देखता है। मृतका से बड़ी एक जेठानी पूनम सिंह और एक देवरानी अनुपम सिंह भी हैं। सूचना मिलने पर पंहुचे मृतका के पिता जयचंद ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर विधिक कारवाई की जायेगी।
इनसेट :- स्थानीय लोगों ने बताया कि बहू के फांसी लगाकर जान देने के बाद ही पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
ससुरालवालों से मृतका का आये दिन झगड़ा होता रहता था। एक दिन पहले ससुरालवालों ने मृतका के साथ मारपीट भी की थी वहीं घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ था।
मृतका के पिता जयचंद ने ससुरालवालों पर बेटी को मारकर लटका देने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह शनिवार को अपनी बेटी को मायके ले जाने के लिए आये थे लेकिन ससुरालवालों ने उसे नहीं भेजा साथ मुझे अपशब्द भी कहे । इस बात से मेरी बेटी बहुत दुखी थी।