खो-खो में मांझगांव व कबड्डी में खंडासा का रहा दबदबा
अमानीगंज (अयोध्या)। शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय खंडासा के परिसर में स्थित मिनी स्टेडियम मे शनिवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह व विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता महेश ओझा ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। खो खो में कम्पोजिट विद्यालय मांझगांव व कबड्डी में मेजबान कम्पोजिट विद्यालय खंडासा का दबदबा रहा। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक बंशीधर द्विवेदी व संचालन शिक्षक अरुण द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा विभाग का कायाकल्प हुआ है सरकार ने शिक्षा के मंदिर को संवारने का काम किया है। खेलों से बच्चों में सामाजिक सौहार्द बढ़ता है तथा खेल उनके स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। उन्होंने कहा कि हारने वाला ही एक दिन जीतता है बच्चों को हार से निराश होने की आवश्यकता नहीं है पूरी लगन से लगे रहे तो जीत अवश्य मिलेगी।
बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग की जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में खण्डासा विजई रहा। प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग मे खण्डासा एवं बालिका वर्ग की कबड्डी में पूरा उर्फ सुमेरपुर ने मुकाबला जीता। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की बालक एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता न्याय पंचायत पूरा उर्फ सुमेरपुर के कंपोजिट विद्यालय मांझगांव ने जीती। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षा क्षेत्र के खेल शिक्षकों आयोजक शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार प्रकट किया। और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षकों को और अधिक ऊर्जा के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
For You