श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करनें से होता है जीव का उद्धार : आचार्य प्रदीप मिश्रा
आयोजन करनें वाला होता है महान पुष्य का भागी : आचार्य प्रदीप मिश्रा
रूदौली(अयोध्या) । रूदौली तहसील के ग्राम मिनवापुर में तिवारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस शुक्रवार को कथा व्यास आचार्य प्रदीप मिश्रा ने मुख्य यजमान सुरेंद्र तिवारी (सपत्नीक) सहित उपस्थित श्रोताओं को श्रीमद्भागवत पुराण की कई कथाओं का श्रवण कराया जिसमें शिशुपाल, सुदामा प्रसंग व परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंग प्रमुख रहे। इन कथाओं को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। अंतिम दिवस की कथा रूपी अमृत का रसपान करनें क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव, अयोध्या के प्रसिद्ध संत राम बल्लभा कुंज के अधिकारी महंत राज कुमार दास व महंत राजेश तिवारी तथा भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा भी कथा पंडाल में उपस्थित हुए जिन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान पंडित प्रदीप मिश्रा को अंग वस्त्र व चिन्ह भेंट किया वहीं भाजयूमो के जिला मंत्री शुभम तिवारी सहित तिवारी परिवार ने विधायक रामचंद्र यादव, महंत राजकुमार दास, महंत राजेश तिवारी व आशीष शर्मा का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह समर्पित कर भव्य स्वागत किया।
कथा विश्राम के दौरान कथा व्यास प्रदीप मिश्रा ने मुख्य यजमान सहित कथा पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को जहां श्रीमद्भागवत कथा को अपने जीवन में उतारने की बात कही वहीं सुदामा चरित्र के माध्यम से समाज को समानता का संदेश देते हुए मित्रता के सर्वोच्च रिश्ते के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि तन व मन की शुद्धता के साथ श्रीमद्भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करनें से जीव का उद्धार हो जाता है और इसका आयोजन करनें वाला महान पुष्य का भागी होता है। अंतिम दिवस की अमृत रूपी कथा का रसपान करनें के लिए पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जगजीत मिश्रा, समाज सेवी संजय अग्रवाल, पं. धर्मेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता शिवानंद मिश्रा, राजेश मिश्रा, शुशांत मिश्रा सहित भारी संख्या में भक्तगण कथा पंडाल में उपस्थित रहे।