



कोविड 19: अब 5 से 12 साल के उम्र के बच्चों को लगेगी कोविड वैक्सीन, दवा नियामक ने दी दो वैक्सीन को मंजूरी
देश में अब 5 से 12 साल आयु वर्ग के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकेगी। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने स्वदेशी दवा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और बायोलॉजिकल ई की कोर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दे दी है। इसके साथ सीडीएससीओ ने 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए जायकोव डी की दो डोज को मंजूरी दी है।
5 से 12 साल के उम्र के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि भारत की कोरोना से लड़ाई को अब और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सीडीएससीओ ने 6 से 12 साल के उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन, 5 से 12 साल के उम्र के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स और 12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए दो डोज वाली जायकोव डी को आपात इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दे दी है।
12-14 के बच्चों को दी जा रही है कॉर्बेवैक्स
फिलहाल अभी तक कॉर्बेवैक्स वैक्सीन 12-14 साल के बच्चों को दी जा रही है। इस साल 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। उन्हें कोवैक्सिन की डोज देने का फैसला हुआ था। इसके बाद में 16 मार्च से इस अभियान का विस्तार करते हुए 12-14 साल बच्चों को शामिल किया गया, उन्हें कॉर्बेवैक्स दी जाने लगी।
कुल 187.95 करोड़ अधिक टीके लगाए गए
देश में अभी 12 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च,2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 2.70 करोड़ (2,70,96,975) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। जबकि देश में अब तक 187.95 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
https://www.ayodhyalive.com/10607-2/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
