औषधि एवं प्रसाधन विभाग, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर अभियान चलाकर किया जांच
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर औषधि एवं प्रसाधन विभाग, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कैश्वार मेडिकल एजेन्सी एवं एस०एस० मेडिकल स्टोर का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध मदिरा, टिन्चर औषधि की जाँच औषधि निरीक्षक रजिया बानोे, आबकारी निरीक्षक वन्दना केसरवानी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा टिन्चर औषधि की जाँच की गई। इसके साथ ही अल्कोहलयुक्त औषधियों एवं टिन्चर को शराब के रूप में दुरूपयोग पर प्रभावी नियन्त्रण लगाये जाने हेतु कैश्वार मेडिकल एजेन्सी एवं एस०एस० मेडिकल स्टोर गोण्डा को निर्देश दिये गये। इस अभियान के क्रम में औषधि एवं प्रसाधन विभाग, पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चौक सदर गोण्डा में विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टिन्चर अल्कोहलयुक्त औषधि की उपलब्धता नहीं पायी गयी।निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों को सुधार लाने हेतु संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है, साथ ही एलोपैथिक औषधियों में 03 संदिग्ध औषधियों को जाँच हेतु वाराणसी प्रयोगशाला भेजा गया है। जाँच रिर्पाेट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यावाही संबंधित विभाग द्वारा की जायेगी।
औषधि एवं प्रसाधन विभाग, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर अभियान चलाकर किया जांच
For You