



ADVERTISEMENT
बीएचयू वैज्ञानिक की खोज के इस्तेमाल हेतु अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी ने लिया लाइसेंस
डॉ. अखिलेश कुमार ने विकसित किया है क्रिसपर-कैस9 आधारित डीएनए रूपांतरण/जीनोम एडिटिंग में बेहतर गाइड-आरएनए की पहचान के लिए आसान तथा प्रभावी तरीका

चिकित्सा व दवा निर्माण, कृषि अनुसंधान तथा वैज्ञानिक शोध के लिए जीनोम एडिटिंग की पड़ती है आवश्यकता
जीनोम एडिटिंग के लिए क्रिस्पर-कैस9 है सबसे प्रभावी व सरल तकनीक
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यरत वनस्पति विज्ञानी डॉ. अखिलेश कुमार की खोज के इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी न्यूबेस थिरेप्युटिक्स ने लाइसेंस लिया है। डॉ. अखिलेश कुमार ने क्रिसपर-कैस9 आधारित डीएनए रूपांतरण/जीनोम एडिटिंग में बेहतर गाइड-आरएनए की पहचान के लिए आसान तथा प्रभावी तरीका विकसित किया है।
जीनोम एडिटिंग की आवश्यकता दवा निर्माण, कृषि अनुसंधान तथा वैज्ञानिक शोध के कई क्षेत्रों में पड़ती है। जीनोम एडिटिंग के लिए कई तकनीकें उपलब्ध है, जिनमें से क्रिस्पर-कैस9 सबसे नई तकनीक है, जो न केवल सबसे ज्यादा प्रभावी और आसान है बल्कि किफायती भी है। क्रिस्पर-कैस9 के दो भाग होते है, कैस9 एंजाइम – जो डीएनए को काटता है तथा गाइड-आरएनए – जो टारगेट डीएनए को ढूंढकर उससे आबद्ध होता है, तत्पश्चात वांछित डीएनए को काटने में कैस9 एंजाइम का मार्गदर्शन करता है। डीएनए के कट जाने के बाद वैज्ञानिक, कोशिका के डीएनए मरम्मत तंत्र का प्रयोग कर डीएनए को आवश्यकतानुसार रुपांतरित अथवा उसमें सुधार कर सकते हैं।
किसी जीन को एडिट करने के लिए कई गाइड-आरएनए का प्रयोग किया जा सकता है, हलाकि कौन सा गाइड-आरएनए सबसे बेहतर काम करेगा इसका अनुमान लगाना कठिन होता है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान संस्थान के वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ. अखिलेश कुमार ने सबसे बेहतर काम करने वाले गाइड-आरएनए की पहचान का एक आसान तथा प्रभावी तरीका खोजा है। अमेरिका के मयामी विश्विद्यालय में डा फैंगलिआंग झांग की लैब में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च के दौरान डॉ. कुमार ने यह खोज की थी। इस तरीके को विकसित करने के लिए उन्होंने एक निष्क्रिय फ्लोरेसेंट प्रोटीन लिया जिसे कैस9 एंजाइम और गाइड-आरएनए की मदद से एडिट करके पुनः सक्रिय किया जा सकता हो। उन्होंने अपने शोध में पाया की सबसे बेहतर काम करने वाले गाइड-आरएनए प्रोटीन की सक्रियता को सबसे ज्यादा पुनर्स्थापित कर रहे थे।
इस तरीके के महत्त्व और क्षमता को देखते हुए अमेरिका की जेनेटिक मेडिसिन कंपनी न्यूबेस थिरेप्युटिक्स ने इसके प्रयोग का लाइसेंस लिया है। कंपनी ने लाइसेंस करार में डा अखिलेश कुमार का नाम योगदानकर्ताओं के रूप में शामिल किया है। डा कुमार ने बताया की क्रिस्पर-स9 जीनोम एडिटिंग की सबसे प्रख्यात तकनीक है, और वैज्ञानिको की पहली पसंद है, जिसका प्रयोग फसल उत्पादन तथा अनुवांशिक रोगो के निदान में किया जा रहा है। इस तकनीक के अविष्कार के लिए इमैनुएल कारपेंटर और जेनिफर डूडना को वर्ष 2020 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार भी दिया गया था।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
