अंर्तराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन 2023, प्रतीक चिन्ह (लोगो) हेतु प्रतियोगिता
दिनांक 29 अप्रैल 2023 से 01 मई 2023 को प्रस्तावित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन 2023 के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के नियम / शर्तें निम्नवत हैं:-
1. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं पुरातन छात्र /छात्राये प्रतिभाग कर सकते हैं।
2. प्रतिभागियों को अपने डिजाइन 10 इंच x 10 इंच के आकार में या 10 इंच के व्यास वाले वृत्त में बनाने होंगे।
3. इस डिजाइन में विश्वविद्यालय के सूत्र वाक्य ( आ नो भ्रदाः क्रतवो यन्तु विश्वतः) एवं कुल चिन्ह (लोगो) का होना आवश्यक है।
4. डिजाइन में नैक: A++, CGPA : 3.78 या NAAC : A++, CGPA 3.78 का दर्शाया जाना आवश्यक है।
5. डिजाइन में अधिकतम तीन रंगों का प्रयोग किया जा सकता है।
6. प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों की प्रविष्टियां दिनांक 20 अप्रैल 2023 सायं 5.00 बजे तक Alumni Cell 2nd floor, प्रसासनिक भवन दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर पर अवश्य जमा कर दें।
7. प्रतियोगिता में चयनित को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी अपने डिजाइन के पीछे अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नम्बर एवं महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय का नाम अवश्य अंकित करें। डिजाइन के साथ अपने संस्थान के परिचय पत्र की फोटोप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
पुरातन छात्र अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, ईमेल एवं विश्वविद्यालय में अध्ययन का वर्ष अवश्य अंकित करे। डिजाइन के साथ अपने डिग्री की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य है।
-
ALSO READ
15 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों के साथ की बैठक
Hotels in Ayodhya, India – Half-Price Hotels. Book now.www.booking.com/Ayodhya/HotelsTop 10 Ayodhya Hotels – Best Ayodhya Hotels.www.top10hotels.com/Ayodhya HotelsAyodhya India – Top 10 Hotels (Ayodhya)www.tripadvisor.in
यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे और शूटर को एनकाउंटर में किया ढेरचार साल में होगा ग्रेजुएशन,UGC ने जारी किया करीकुलम
UP NIKAY CHUNAV : सपा ने जारी किए मेयर प्रत्याशी सूचीIncredible Benefits & Side-Effects Of PeasBHU’S HOSPITAL SIR SUNDERLAL HOSPITAL CONDUCTS THE FIRST PEDIATRIC SURGERY USING 4K METHODBHU’S HOSPITAL SIR SUNDERLAL HOSPITAL CONDUCTS THE FIRST PEDIATRIC SURGERY USING 4K METHOD