इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह गृह जनपद अयोध्या पहुंचकर सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन किया
अयोध्या। इंडियन आइडल विजेता ऋषि सिंह आज शाम को गृह जनपद अयोध्या पहुंचकर सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन किया उसके बाद खवासपुरा स्थित अपने आवास पर देर शाम पहुंचे जहां पर मोहल्ले वासियों के द्वारा ऋषि सिंह का भव्य स्वागत किया गया ।
हनुमानगढ़ी से अपने आवास लौटते समय रास्ते में जगह-जगह पर नगर वासियों के द्वारा स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम भी रखा गया बताते चलें ऋषि सिंह आज 11:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गृह जनपद अयोध्या की तरफ रवाना हुए और सीधे हनुमानगढ़ी जाकर माथा टेका ।
नगर स्थित उनके आवास पर दोपहर से ही आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा सभी लोग ऋषि के आगमन के बारे में जानकारी चाह रहे थे उनके पिता राजेंद्र सिंह द्वारा आवास से ही लोगों को उनके आगमन के समय की जानकारी पूरे दिन दी जाती रही,शाम होते ही जैसे सूचना मिली ऋषि हनुमानगढ़ी से अपने आवास के लिए निकल चुके हैं शहर के लोगों की भीड़ नगर स्थित उनके आवास पर इकट्ठा होने लगी, उनके पिता राजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया उनको आशा नही थी, शुरू से ही बिना किसी ट्रेनिंग के गायकी में पारंगत ऋषि एक दिन इस मुकाम पर पहुंचकर ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अयोध्या के साथ-साथ उनके परिवार का नाम रोशन करेगा,
उनके द्वारा बताया गया पढ़ाई में मध्यम विद्यार्थी के रूप में ऋषि ने अपनी शिक्षा ग्रहण किया लेकिन गायन में रुचि होने के कारण पढ़ाई में आगे विशेष ध्यान नहीं दे सका और गायन की प्रतिभा के सहारे उसने आज इस मुकाम को हासिल किया, उनके द्वारा कहा गया अभिभावकों को बच्चों के ऊपर जोर दबाव देकर कोई कार्य नहीं करवाना चाहिए कार्य का चयन उनकी इच्छा पर सही निर्देशन के साथ छोड़ देना चाहिए उनके द्वारा यह भी बताया गया उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण साथ ही अयोध्या में संगीत शिक्षा संस्थान की कमी के चलते बिना किसी स्पेशल ट्रेनिंग के ही ऋषि ने इस मुकाम को हासिल किया