इंडियन बैंक ने उत्थान योजना के तहत पडरौना में किया लोन मेला का आयोजन, 16 करोड़ के ऋण हेतु आए आवेदन
पडरौना (कुशी नगर) । पडरौना नगर के एक निजी होटल में इंडियन बैंक का उत्थान योजना के तहत लोन मेला आयोजन किया गया। जिसमें 25 उद्यमियों ने 16 करोड़ के ऋण के लिए आवेदन किया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंचल प्रमुख गोरखपुर मंडल सतीश कुमार सोनकर ने बताया कि इंडियन बैंक द्वारा उत्थान योजना चलाई जा रही है।जिसके तहत उद्यमियों को लघु और सूक्ष्म उद्योग तथा कृषि के लिए ऋण देने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
अंचल प्रमुख ने उपस्थित उद्यमियों से कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठाएं।लोगों को आर्थिक रूप से सहयोग कर विकास की मुख्य धारा में ले आने का कार्य बैंक कर रहा है।उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक के एमएसएमई उत्थान योजना के क्रम में यह कार्यक्रम कुशीनगर जनपद में आयोजित किया गया है।आगे भी बैंक यह कार्यक्रम जारी रखेगा।
कार्यक्रम में उद्यमियों से वार्ता कर सीधा संवाद स्थापित किया गया।तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निदान किया।मुख्य प्रबंधक राशोक कुमार यादव ने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ प्रबंधक रवि कुमार ने लोगों के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को सुखद बताते हुए सराहना की।इस दौरान शाखा प्रबंधक अमरनाथ तिवारी,आमोद मिश्र,वेदप्रकाश,सौरभ सिंह, देवब्रत गुप्ता,विनीत रत्न तथा अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह,नीरकमल जायसवाल,तथा इंडियन बैंक के सभी शाखाओं के अन्य कर्मचारी सहित नगर के जाने माने उद्यमी उपस्थित रहे।