आईईटी के विभिन्न ब्रान्चों में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के यूजी एवं पीजी के विभिन्न ब्रान्चों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेगदन मांगे गए है। इसमें छात्र-छात्राएं आॅनलाइन पंजीकरण 10 जून तक कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 15 जून तक शुल्क के साथ आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
आईईटी के विभिन्न ब्रान्चों में जेई मेन्स/सीयूईटी के रैक से सबसे पहले प्रवेश दिया जायेगा। इसके उपरांत रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश होगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने आईईटी के बीटेक एवं एमटेक के विभिन्न ब्रान्चों में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन मांगे गए है। जिसमें सबसे पहले छात्र-छात्राओं को प्रवेश जेई मेन्स/सीयूईटी के रैक से किया जायेगा।
उसके बाद रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश काउंसिल के माध्यम से होगा। विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान के विभिन्न कोर्सो में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इन्फारमेशन टेक्नोलाॅजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व ईसीई कोर्स के साथ एमटेक कोर्स में कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, इन्फारमेशन टेक्नोलाॅजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन मांगे गए है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।