अज्ञात कारणों से लगी आग, पांच लोगों की गृहस्थी जलकर हुई राख
सूचना के बाद समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, घंटो मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गोकुला गाँव में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से 05 घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई। घंटो मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। गोकुला गाँव के अहिरन टाड़ी मजरे में मंगलवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से पियारे के घर में आग लग गई। आग लगने के समय परिवार के सभी लोग गेंहू की कटान में व्यस्त थे।
जबतक गाँव के लोग कुछ समझ पाते तब तक आस-पास के अन्य घरों को भी आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया घंटो मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन पूर्ण सफलता नहीं मिली। गांव में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे गांव के समाज सेवक संदीप सिंह ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक फतेहबहादुर, लाला, नन्हें, पियारे और मिश्री की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। बुधवार को मौके पर पंहुचे हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है।