फर्जी शिकायत से हलकान बिजली उपभोक्ता, एसएसपी से शिकायतकर्ता की जाँच कर कार्यवाही की मांग
रुदौली(अयोध्या)। बिजली चोरी की फर्जी शिकायत से परेशान उपभोक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विद्युत विभाग को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायतकर्ता की जाँचकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। मामला रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम भेलसर गांव का है। जहा के निवासी मोहम्मद ज़फ़र पुत्र दोस्त मोहम्मद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व विद्युत विभाग को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। कि किसी अज्ञात व्यक्ति बिजली मित्र एस के शेख द्वारा, मेरे द्वारा बिजली चोरी किये जाने की निराधार शिकायत विद्युत विभाग रूदौली में निरंतर करता रहता है। एक सप्ताह के अंदर चार से पांच बार इसकी शिकायत की जा चुकी हैं। और लगातार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा हमारे घर की जांच की जाती है। जबकि उपखंड अधिकारी रूदौली द्वारा जाँच करने पर शिकायत झूठी व निराधार पायी गई। लेकिन शिकायतकर्ता फर्जी शिकायत करने से बाज नही आ रहा हैं। और वह निरन्तर शिकायत करता रहता हैं। जबकि शिकायत कर्ता हार्ट व शुगर का मरीज हैं। बार बार विद्युत विभाग के द्वारा चेकिंग व शिकायतकर्ता के द्वारा बार बार शिकायत करने से पीड़ित काफी घबरा जाता हैं और उसकी तबियत बिगड़ने लगती हैं। हार्ट का मरीज होने के चलते कभी भी उसके साथ कोई अप्रिय घटना भी हो सकती हैं। बार बार फर्जी शिकायत से उपभोक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व विद्युत विभाग से शिकायतकर्ता एस के शेख के बारे में जाँच कर उसे झूठी व निराधार शिकायत करके मुझे मानसिक प्रताड़ना देने के लिए उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वही सूत्रों का कहना हैं कि जबसे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित भेलसर चौराहा पर एक जन सेवा केंद्र खुला है। जहा पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों का हर वक्त जमावड़ा लगा रहता हैं। जबसे यह जन सेवा केंद्र खुला है तभी से भेलसर गांव में छापेमारी अधिक बढ़ गई हैं। और हर रोज विधुत विभाग की टीम गांव में घूमती रहती हैं। उपभोक्ताओं ने उक्त जनसेवा केंद्र की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।