



दो पक्षों में हुई मारमीट में आठ लोग हुए लहूलुहान
पुरानी रंजिश से खार खाए दोनों पक्ष ने मामूली बात पर चलाया लाठी डंडा
पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरेनंदू मिश्र पुरवा गांव का मामला

रुदौली(अयोध्या): पटरंगा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश से खार खाए दो पक्ष के लोग रविवार की देर शाम आमने सामने हो गए और वाद विवाद के दौरान दोनों पक्षों के मध्य लाठी डंडे चलने लगे।मारपीट की इस घटना में आठ लोगों को चोट लगने की बात बताई जा रही है।जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है।मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मामला पटरंगा थाना अंतर्गत पूरे नंदू मिश्र गांव का है।जहाँ के निवासी राम किशोर गौतम व साहेब शरन यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी कि रविवार की देर शाम मामला उस वक्त उलझ गया।जब राम किशोर गौतम का लड़का अपनी भैंस को लेकर घर जा रहा था।रास्ते मे खड़े विनोद व सुशील ने उन्हें रोक इस रास्ते से भैंस न ले जाने के लिए कहा।बस इतनी सी बात पर दोनों पक्ष के लोग इकठ्ठा हुए और गाली गलौज के साथ दोनों में मारपीट शुरू हो गई।मारपीट में रामकिशोर गौतम की ओर से चार लोग घायल हुए।जिसमें दो को गंभीर चोट बताई जा रही है।वही साहेब शरन के पक्ष से भी चार लोग चोट खाए जिसमें एक को गंभीर चोट लगने की बात बताई जा रही है।
मामले में नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मारपीट की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई।पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल आठ लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया और दोनों पक्षों की तहरीर में नामजद नौ लोगों के मारपीट छेड़खानी सहित एससीएसटी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से शिकायत के बाद दलित के घर हुई तोड़फोड़
मारपीट के मामले दोनों पक्ष के लोगों को चोट लगी।पुलिस ने साहेब सरन की तहरीर पर पहले मुकदमा लिखा।बाद में दलित पक्ष से मिली तहरीर पर भी मुकदमा लिख दिया।इसकी भनक लगते ही साहेब सरन पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और पुनः सोमवार की सुबह करीब दर्जन भर साथियों के साथ दलित राम किशोर के घर हमला बोल तोड़ फोड़ किया।इसकी सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तोड़ फोड़ करने वाले लोग फरार हो गए।इस बाबत एसओ पटरंगा विवेक सिंह ने कहा चाहे जो हो गुंडई करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही तय है।
https://www.ayodhyalive.com/eight-people-ble…etween-two-sides/
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
अयोध्यालाइव समाचार – YouTube Plz Like, Comment & Subscribe
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
