पेंटिंग करने के लिए बनाए गए पाड़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर,बिजली के तार पर गिरने से झुलसे
रुदौली(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड में पेंटिंग करने के लिए बनाए गए पाड़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से कार्य कर रहे दो लोग बिजली के तार पर गिरने से झुलस गए।
रुदौली कोतवाली के रुदौली नगर के मोहल्ला अकबरगंज में एक घर मे पेंटिंग करने के लिए बनाए गए बाँस के पाड़ में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारदी जिससे बांस का बना पाड़ बिजली के तार पर गिर गया जिससे उसके ऊपर चढ़कर पेंटिंग का काम कर रहे दो मजदूर पेंटर आशीष व जग्गू तरह झुलस गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया घायल दोनो मजदूर रुदौली नगर के ही निवासी बताए जा रहे हैं।कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।