Saturday, July 27, 2024
spot_img

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करायें सभी अधिकारी डीएम – नेहा शर्मा

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करायें सभी अधिकारी डीएम – नेहा शर्मा

– डीएम ने गूगल मीट से की मीटिंग, चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

– सभी पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे आवश्यक सुविधाएं- डीएम

– लोकसभा चुनाव में सभी अधिकारी अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाएं – डीएम

– झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वालों को भेजा जाएगा जेल – डीएम

गोंडा। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी एआरओ व नोडल अधिकारियों की गूगल मीट से मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गये हैं वह उसका पूरी ईमानदारी से पालन करें। बैठक में उन्होंने स्वीप को लेकर डीआईओएस को सख्त निर्देश दिए की जिन नवयुवकों का वोट अभी तक नहीं बना है उनका शत प्रतिशत वोट बनवाया जाए उन्हें ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से बनवाया जाए। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक जरूरी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहां पर पीने का पानी, वॉशरूम, छाया, बिजली आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

JOIN



◾सोशल मीडिया पर रखी जाए पैनी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान कई असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक व झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रचारित की जाती हैं। जिससे मतदाताओं को भ्रमित किया जाता है। उन्होंने जनपद में गठित एमसीएमसी कमेटी को निर्देश दिए कि जनपद में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जाने वाली भ्रामक व झूठी खबरों पर पैनी नजर रखी जाए। जिस किसी भी नागरिक द्वारा झूठी व भ्रामक खबरें फैला कर चुनाव में खलल डाला जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी।





◾अधिकारी समय से पहले पूरी करें चुनाव तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें। पिछले चुनाव की व्यवस्थाओं में जो कमियां सामने आई हैं, उनको समय रहते दूर कर लें। उन्होंने कहा कि साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर शांति-सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मीडिया सेंटर, डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट और वोटर स्लिप आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति