



प्राथमिक विद्यालय झंझरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
-
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम के प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के डीएम ने दिए निर्देश
गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय झंझरी व प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम तथा आंगनबाड़ी केंद्र बनघुसरा का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर एवं छात्रवृत्ति उपस्थिति रजिस्टर तथा क्लास रूम में जाकर छात्र/छात्राओं से विद्यालय में हो रही पढ़ाई का गहनता से निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित प्रधानाध्यापक से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए और इसके साथ – साथ छात्रों को अन्य जानकारियां भी दी जाएं। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थिति रही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा प्रथम के प्रधानाध्यापिका सीमा रानी को जिलाधिकारी ने निलंबित करने तथा प्राथमिक विद्यालय झंझरी के अध्यापकों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय, तथा बच्चों के पढ़ाई एवं खान-पान सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाय।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
