Tuesday, October 15, 2024
spot_img

मण्डलायुक्त ने की सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक

मण्डलायुक्त ने की सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक

JOIN

बैठक में नये सीएनजी परमिटों को मिली हरी झंडी

वाहनों के निर्धारित किराये को लागू कराने के निर्देश-आयुक्त

बैठक में निर्धारित रुटों पर ही ई-रिक्शा चलाने के निर्देश- आयुक्त

गोंडा। सोमवार को आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त, देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने नए सीएनजी परमिटों को हरी झंडी, वाहनों के निर्धारित किराए को लागू कराने के निर्देश, निर्धारित रूटों पर ही ई रिक्शा चलाये जाने के संदर्भ में निर्देश दिये हैं। यातायात की सुगंता एवं ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा के संचालन हेतु गोण्डा शहर में चार रूटो को निर्धारित किया गया है। रेलवे स्टेशन से पोर्टरगंज वाया बड़गांव, गुरुनानक चौराहा, एल०बी०एस० चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, कचेहरी, रेलवे स्टेशन से सद्धभावना वाया बड़गांव, मनकापुर बस स्टैण्ड। मिश्रौलिया चौकी से रोडवेज तिराहा होते हुए वाया एलबीएस से आईटीआई चौराहा होते हुए झंझरी तिराहा तक, मिश्रौलिया चौराहा से सोनी गुमटी वाया रोडवेज, गुरूनानक चौराहा गुड्डूमल्ल, डब्बूमल्ल, महाराजगंज, मनकापुर बस अड्डा।

गोण्डा शहर के पते पर लगभग पच्चीस सौ ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। जिनमें से सत्तरह सौ ई-रिक्शा के लिए रूटवार नम्बरिंग कर दिया गया है। शेष 800 ई-रिक्शा पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शीघ्र ही नम्बरिंग कर दी जायेगी। रूटवार संचालन हेतु ई-रिक्शा चालकों को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक भी किया गया है। रुटवार संचालन न करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही भी प्रारम्भ की जा चुकी है। अब तक लगभग 300 ई-रिक्शा का चालान किया जा चुका है, तथा 25 ई-रिक्शा बन्द भी किये गये है। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा, सीडीओ गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती तथा उमाशंकर यादव, संभागीय परिवहन अधिकारी, अजय कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शैलेन्द्र तिवारी, यात्री कर अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति