Thursday, September 12, 2024
spot_img

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में दिखी धनतेरस की चमक

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में दिखी धनतेरस की चमक

JOIN


दिवाली को लेकर उमड़ी भीड़, शानदार ऑफर का उठाया लाभ

अयोध्या। धनतेरस पर इस बार उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स में खूब रौनक रही। हाल ही में शहर में खुले ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के शोरूम पर सुबह से लेकर रात तक आभूषण खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ रही। ग्राहकों के त्यौहारी उत्साह को और दोगुना करने के लिए ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने खास पेशकश की, जिसमें ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स के साथ साथ उत्कृष्ट शिल्प कौशल की अद्भुत डिजाइनों की लंबी श्रृंखला पेश की गई। ग्राहक विशेष छूट और ऑफर का भी खूब लाभ उठा रहे।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स पर सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा सोने व हीरे के आभूषणों की भी ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। परंपरागत ज्वेलरी के बजाए महिला ग्राहकों ने मॉडर्न ज्वेलरी खरीदी, जिन्हें किसी भी ड्रेस के साथ पहना जा सके। इसके अलावा सोने के कंगन, पायल, बिछिया, हार, चेन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वैरायटी के आभूषण की भी बिक्री हुई। दक्षिण भारतीय कुंदन की ज्वेलरी व एंटीक आभूषण भी खूब पसंद किए गए।
ग्राहकों की पसंद बनीं लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां
ग्राहकों में लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां, सिंहासन, पूजा थाल खरीदने का भी विशेष क्रेज दिखा। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की दुकानों में सर्टिफाइड हॉलमार्क ज्वेलरी की अलग-अलग रेंज और नवीनतम संग्रह वाले आभूषण उपलब्ध हैं।

ग्राहकों को मिल रहा शानदार ऑफर

अयोध्या स्टोर के शुभारंभ और त्यौहार के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की पेशकश की जा रही है। एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 3% की तत्काल छूट मिल रही है। सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट और ज्वेलरी में लगे हीरे के मूल्य पर 20% की छूट दी जा रही है जिसका लाभ ग्राहक दीपावाली के शुभ अवसर तक उठा सकते हैं।

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के अयोध्या के स्टोर ओनर महेश कुमार अग्रवाल और सुयश अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “ इस बार धनतेरस की चमक काफी उम्मीदों वाली है। हमारी उम्मीद से भी ज्यादा कारोबार रहा। ग्राहकों ने सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा सोने व हीरे के आभूषणों की भी लोगों ने खूब खरीदारी की। हमारे यहां लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी आकर्षक रेट्स पर उपलब्ध हैं। क्वॉलिटी ही हमारी पहचान है। आशा करते हैं कि आगे भी ग्राहकों का स्नेह और समर्थन मिलता रहेगा।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति