10,000 पुरातन छात्रों का डेटा बेस तैयार कर रहा डीडीयू
अंतर्राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नई टीम गठित
प्रो अनुभूति दुबे बनी एलुमनी एसोसिएशन की अध्यक्ष
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा 29 अप्रैल से 1 मई के बीच में आयोजित किये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन को भव्य तथा यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन का पुनर्गठन भी किया गया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने प्रो अनुभूति दुबे को एलुमनी एसोसिएशन के नया अध्यक्ष बनाया गया है।
एलुमनी एसोसिएशन विभागों की मदद से 10,000 पुरातन छात्रों का डेटा बेस तैयार कर रहा है। इसके साथ ही सभी विभागों को सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिये पुरातन छात्रों को जोड़ने को भी कहा जा रहा है।