Wednesday, March 29, 2023

खड़े ट्रक में डीसीएम व ट्रक ने मारी टक्कर दो गम्भीर

खड़े ट्रक में डीसीएम व ट्रक ने मारी टक्कर दो गम्भीर

रुदौली(अयोध्या) । रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन गाड़ियों की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव ओवर ब्रिज पर शनिवार की भोर में लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे ट्रक में कुछ खराबी आ जाने के कारण किनारे खड़ा था।तभी खड़े ट्रक में अयोध्या की ओर जा रही डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

डीसीएम के पीछे आ रहे ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया।देखते ही देखते लम्बा जाम लग गया।लोगों ने घटना की सूचना रुदौली कोतवाली पुलिस को दी।घटना सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रामराज चौधरी,उपनिरीक्षक इश्हाक खान व भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गम्भीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया और राष्ट्रीय राजमार्ग से तीनों गाड़ियों को क्रेन हटवाकर आवागमन को बहाल कराया।

इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि रौजागांव ओवर ब्रिज पर शनिवार की भोर लगभग साढ़े पांच बजे पहले से खराब खड़े ट्रक संख्या आर जे 05जीबी 5315 में पीछे से डीसीएम संख्या यूपी 41जी टी 6749 ने टक्कर मार दी तभी उसके पीछे आ रहे ट्रक संख्या
आरएस जीएच 9754 ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रक संख्या आरएस जीएच 9754 का चालक मोहम्मद यूसुफ खान पुत्र पीर मोहम्मद खान व खलासी समीउद्दीन पुत्र फजलुद्दीन निवासी ग्राम मेवाना तहसील किसनगंज राजस्थान गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों को हटवाकर आवागमन बहाल करा दिया गया है।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: