दबंगो ने दलित पर किया हमला फूटा सिर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
परसपुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत डेहरास निवासी छेद्दन पुत्र ईश्वर धोबी रविवार की सुबह लगभग 9:30 बजे अपने जमीन में शौचालय का निर्माण करवा रहे थे। गांव के ही दबंग महराज दत्त शुक्ला व उनके बेटे रमन ने पहुंचकर जबरिया निर्माण बंद करवा दिया। पीड़ित इस बात की शिकायत करने थाने पर जा रहा था तभी उक्त आरोपित परसपुर स्थिति ब्लाक गेट के सामने उससे अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे।
मना करने पर दबंगों ने मूंका, थप्पड़, लाठी-डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। हल्ला गोहार सुनकर जब उसका भाई अन्नू धोबी व अन्य लोग बीच बचाव कराने पहुंचे तो दबंग जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित दबंग किस्म के राजनीतिक लोग हैं जो आए दिन मारपीट व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
प्रभारी निरीक्षक परसपुर रणविजय सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।