Tuesday, May 21, 2024
spot_img

आधी रात को इमारत भरभराकर गिरी,दर्दनाक घटना

हामिश नाम की इमारत आधी रात को भरभराकर गिर पड़ी. हादसे के वक्त

JOIN

बाराबंकी । अ नादी प्रताप मिहिर फतेहपुर फतेहपुर (बाराबंकी ) कस्बे में बनी हामिश नाम की इमारत आधी रात को भरभराकर गिर पड़ी. हादसे के वक्त इस घर में कई में करीब 19 लोग मौजूद थे जो रात को सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अब तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 3-4 लोगों के और फंसे होने की सूचना है.

ये हादसा बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में हाशिम बिल्डिंग में हुआ. रात करीब 3 बजे ये इमारत अचानक गिर पड़ी, उस वक्त इसमें करीब 16 लोग मौजूद बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. इलाके में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी, जिसके बाद पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अब तक 12 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है.

रात 3.10 बजे हुआ हादसा

एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रात करीब 3.10 मिनट पर सूचना मिली कि यहां पर ये इमारत अचानक गिर गई है. और उसमें लगभग 19 लोग फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम से मिलकर उसमें से 12 लोगों को निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस परिवार के चार लोग पहले ही लखनऊ एडमिट हाशिम को देखने गए थे. घटना के वक्त इसमें 16 लोग सो रहे थे. अभी भी तीन या चार लोग के अंदर होने की सूचना मिल रही है. आसपास के लोगों ने बताया की हाशिम का घर 20 साल पुराना था बाद में उसी पुराने मकान पर ही तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा ली ऐसे में माना जा रहा है की नीव कमजोर होने के कारण पूरा मकान गिर गया बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर प्रशासन के बिना अनुमत के बिल्डिंग क्यों बनने दी
घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर कर दिया गया एसपी बाराबंकी ने बताया लखनऊ से एसडीआरएफ टीम पहुंच गई है और 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है जिसमें से दो की मौत हो गई है अन्य गंभीर को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है बचाव अभियान जारी है
हादसे में हाशिम की बेटी रोशनी 22 और इस्लामुद्दीन के बेटे हकीमुद्दीन 25 की मौत हो गई है जबकि हाशिम की पत्नी शकील 55 पुत्री जैनब 10 महक 12 बेटा समीर 18 सलमान 25 सुल्तान 28 घायल है इसके अलावा जफरुल हसन 35 पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां कल में कुलसुम 60 को गंभीर चोटे आई हैं वही मोहम्मद आजम 18 पुत्र मोहम्मद हाशिम और अल्तमस 11 पुत्र इस्लामुद्दीन को डिस्चार्ज किया गया है हाशिम के परिवार में 20 लोग थे हाशिम लखनऊ के में एडमिट है और उनके बीमार होने पर परिवार के चार लोग लखनऊ चले गए थे हाशिम कारोबारी है उनके घर के नीचे वाली फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है इसी घर में दो भाइयों का परिवार रहता है

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति