किताब वितरण का दावा खोखला, बीआरसी कार्यालय पर डंप पड़ी किताबें
मिल्कीपुर(अयोध्या) ।बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भले ही किताब उपलब्ध कराने का दावा कर रहा हो, लेकिन या दावा महज कागजों तक सीमित रह गया है। किताबें बीआरसी केंद्र पर पटी पड़ी है और अफसर बच्चों तक किताब पहुंचाने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
For You