Saturday, July 27, 2024
spot_img

पांच विकासखंडों के लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र

पांच विकासखंडों के लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र

JOIN

वित्तीय वर्ष-2022-23 में 17 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिला आवास की सौगात


गोंडा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2022-23 के तहसील सदर गोंडा के अंतर्गत विकासखंड झंझरी, पंडरीकृपाल, मुजेहना, इटियाथोक तथा रुपईडीह के चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/ संवेदीकरण /आवासीय साक्षरता एवं राज मिस्त्रियों के प्रशिक्षण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का रॉयल पैराडाइज गोंडा में मुख्य अतिथि श्री कीर्तिवर्धन सिंह, माननीय सांसद, गोंडा के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद के लगभग 17 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं 750 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मिला लाभ। इस कार्यक्रम में सदर तहसील के पांच विकास खंडों से कुल ढाई हजार लाभार्थियों को कार्यशाला में बुलाया गया था जिन्हें आज माननीय सांसद गोंडा श्री कीर्तिवर्धन सिंह तथा जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली व मा० ब्लॉक प्रमुख इटियाथोक, मुजेहना द्वारा लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया है। वहीं बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के सभी वर्गों एवं दिव्यांगों सहित दैवीय आपदाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की मिली सौगात।


वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने इस कार्यशाला में आए हुए सभी लाभार्थियों एवं अन्य लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही होली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दिये।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी लाभार्थियों को जानकारी दी और कार्यशाला में आए हुए सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, माननीय सांसद प्रतिनिधि गोण्डा श्री रमाशंकर मिश्र एवं राजेश सिंह, खंड विकास अधिकारी मुजेहना विकास मिश्र, खंड विकास अधिकारी रुपईडीह वर्षा सिंह, खंड विकास अधिकारी इटियाथोक तथा झंझरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति