Friday, March 29, 2024
spot_img

श्रीरामलला का जन्मोत्सव अयोध्या में बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया

61 / 100

श्रीरामलला का जन्मोत्सव अयोध्या में बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि परिसर, कनक भवन व अयोध्या के सभी मठ-मंदिरों में भगवान श्रीरामलला का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया, जिसका लाइव प्रसारण श्रीराम जन्मभूमि परिसर व कनक भवन में दूरदर्शन, आकाशवाणी के द्वारा किया गया। अन्य सभी चैनल ने भी दूरदर्शन के सहयोग से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

स्थानीय स्तर पर सूचना विभाग एवं नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थलों पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर फिक्स एलईडी, अस्थायी एलईडी बोर्ड व एलईडी बैन के माध्यम से जनमानस एवं आने वाले श्रद्वालुओं को पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। अयोध्या में बड़ी संख्या दूर-दराज से श्रद्वालु एवं भक्तगण भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के कार्यक्रम को देखने के लिए आये हुये है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को हर प्रकार की नागरिक सुविधायें प्रदान कर रही है। कोई भी घटना न हो उसके लिए पुलिस विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था के तहत हर प्रमुख स्थलों एवं चैराहों पर पुलिस एवं मजिस्टेªट तैनात कर रखे है।

सभी अधिकारी और ड्युटी पर तैनात कर्मचारी अपने-अपने ड्युटी स्थान पर मुस्तैद थे तथा श्रद्वालुओं का भीड़ का आना एवं पंक्तिबद्व होकर दर्शन करना, स्नान करना और अपने ईष्टदेव भगवान राम और हनुमान जी का दर्शन करना प्रमुख रहा। किसी भी स्थान पर अत्याधिक भीड़ होने पर भीड़ को आवश्यकतानुसार डायवर्जन करने के प्लान पर भी जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। मेला क्षेत्र में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, एस0पी0 नगर मधुबन सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजन्मभूमि पंकज पांडेय, आर0एम0 अर्जुन देव क्षेत्राधिकारीगण, मजिस्टेªटगण आदि अपने ड्युटी स्थलों पर एवं क्षेत्रों में भ्रमण कर श्रद्वालुओं का हाल चाल ले रहे थे ।

उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह

उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह द्वारा मीडिया सोशल गु्रप में उपलब्ध कराये गये दूरदर्शन के लिंक से सभी चैनल जुड़ गये तथा पत्रकार साथियों को कहीं कोई कवरेज में दिक्कत नही हुई और सभी के सहयोग के प्रति आदर व्यक्त किया तथा श्रद्वालुओं के प्रति भी सभी अधिकारीगण श्रद्वाअर्पित कर मार्ग भी बता रहे थे तथा निरन्तर मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने में लगे रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त मेला क्षेत्र के लिए तैनात सभी जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट एवं स्टेटिक मजिस्टेªट अपने-अपने साथ लगाये गये पुलिस के अधिकारियों के साथ ड्युटी पर तैनात मिले। जगह-जगह स्वच्छ पानी की व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, मोबाइल टायलेट एवं स्थायी शौचालय विगत नव दिन से पूर्ण रूप से संचालित है जहां साफ सफाई हेतु नगर निगम द्वारा शिफ्टवाइस 24 घंटे के लिए सफाई कर्मी तैनात है।

भगवान राम का जन्मोत्सव श्रीराम लला विराजमान मंदिर जन्मभूमि परिसर एवं कनक भवन से सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी इसका सजीव प्रसारण किया गया तथा रामजन्मभूमि परिसर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों, संत महात्माओं, विश्व हिन्दू परिषद के गोपाल जी, पंकज जी सहित सभी एलएनटी और टाटा कंस्लटेंसी से जुड़े हुये इंजीरियर, अभियन्ता उपस्थित थे। श्रीराम लला का जन्मोत्सव ठीक 12 बजे आरती के साथ प्रारम्भ हुआ जिसके मुख्य पुजारी श्री सत्येन्द्र दास जी एवं अन्य अर्चक तथा लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह सहित अनेक शासन प्रशासन के अधिकारीगण, मीडिया बन्धु, जनप्रतिनिधिगण, श्रद्वालु, देश के कोने कोने से आये हुये आंखों देखा श्रीराम लला का जन्मोत्सव देखा तथा सभी ने जय अयोध्या धाम की जय श्रीराम लला की, जय श्रीराम के नारे लगायें एवं कहा कि हम सभी लोग अगला जन्मोत्सव श्रीराम लला के निर्मित होने वाले गर्भगृह मंदिर में मनायेंगे और अयोध्या का गौरव बढ़ायेंगे।

पूरी अयोध्या भगवान श्रीराम के जन्म के कार्यक्रम को लेकर भाव विभोर एवं भक्तिमय थी। वर्तमान सरकार शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को अपने गनतव्य तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों सहित बड़ी संख्या में हर तरफ जाने के लिए बसें तैनात कर रखी है। रेलवे द्वारा भी यात्रियों को ले जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी एवं रेलवे पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।

अयोध्या पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे इसके लिए नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है। धीरे धीरे श्रद्वालु जन्मोत्सव कार्यक्रम के पश्चात अपने गनतव्य के लिए प्रस्थान कर रहे है। बस स्टेशनों व अस्थायी बस स्टेशनों पर पेयजल, सफाई कर्मी व ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि की व्यवस्था करने के साथ सभी चालक एवं परिचालकों को श्रद्वालुओं के साथ सद्भाव पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिये गये है।


शासन प्रशासन द्वारा श्रद्वालुओं, संत महात्माओं, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं आदि के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा पूरा मेला लाखों की तादात में अयोध्या पूरी भरी हुई थी और रात्रि तक लगभग खाली हो जायेगी सभी आश्रमों में भंडारे का भी आयोजन हुआ तथा श्रीराम लला का जन्मोत्सव भी मनाया गया।

 

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति