अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक परीक्षाएं की घोषित हुई तिथि, जाने किस तारीख से होगी शुरू
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आवासीय परिसर एवं महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एम.ए, एम.एस.सी., एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर-2023 की परीक्षा के साथ वार्षिक स्नातक, परास्नातक व अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। इस परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों के सम्बद्ध महाविद्यालयों में कुल 464 परीक्षा केन्द्र बनाये गये। इसमें दोनों पालियों की परीक्षा में करीब सवा दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
For You