ऐश्प्रा जेम्स ने आयोजित किया फ्री मेहंदी सेशन
अयोध्या। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स के द्वारा मंगलवार को करवा चौथ के अवसर पर फ्री मेहंदी सेशन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मेहंदी लगवाई एवं उपहार स्वरूप उनको श्रृंगार का सामान व मिठाई दी गई।
विदित हो कि ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स का उद्घाटन शुक्रवार को ही देवकाली में हुआ है जिसमें ग्राहकों को सोने के आभूषण की बनवाई पर 20% एवं हीरे के मूल्य पर भी 20% की छूठ दी जा रही है साथ ही 50000 रुपए से अधिक की खरीद पर लकी ड्रा के माध्यम से तीन मारुति कार एवं 101, 5 ग्राम सोने के सिक्के भी दिए जा रहे हैं

एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स पर भी ग्राहकों को विशेष छूठ दी जा रही है।