



भगवान श्री राम लला जी के नाम से बनेगा ऐतिहासिक भजन – अनूप चौधरी
अयोध्या : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रेल मंत्रालय, भारतीय खाद्य निगम खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी पहुँचे अयोध्या धाम किया भगवान श्री राम लला जी का दर्शन पूजन। श्री चौधरी ने बताया की आज राम लीला का दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है हमारे श्रधाएँ परम पूज्य गुरुदेव सत्येंद्र दास जी महाराज का आशीर्वाद पाने का सौभाग्य मिला है,
आज 16 दिसंबर के दिन तमिल बोला जाए या साउथ इंडस्ट्रीज के बहुत ही बड़े म्यूजिक डायरेक्टर राइटर व संगीतकार पदम विभूषण श्री राज्यसभा सांसद श्री इल्ल्या राजा जी का कार्यक्रम था उन्हें अयोध्या आना था भगवान श्री राम लाला जी का दर्शन करना चाहते हैं किंतु तमिल संगम जो श्री काशी विश्वनाथ जी के प्रांगण में चल रहा था वाराणसी में रात्रि के समय में थोड़ा अस्वस्थ है और वह आज अयोध्याधाम नही आ पाये किंतु उन्होंने हमारे गुरुदेव जी से व हम सब से क्षमा मांगते हुए कहां है कि भगवान राम से प्रार्थना करिएगा जैसे ही स्वस्थ होंगे जरूर ही रामलला जी का दर्शन करने आएंगे और साथ ही पहले वह एक भजन बनाने वाले थे भगवान रामलला पर किंतु वह 5 से ज्यादा भजन म्यूजिक वीडियो एल्बम भगवान श्री राम लला जी के नाम से बनाएंगे रामलला के अनन्य भक्त समूचे जगत में है ,

उन सभी लोगों के लिए वह भजन समर्पित होगा वही मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि देखिए अभी अनूप चौधरी जी से आपने सुना जो इसका उद्देश्य रहा विशेषकर यहां पर इल्ल्या राजा जो पद्म विभूषित और पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित हुए और उसके बाद राज्य सभा सांसद भी घोषित किए गए हैं ऐसे महान उनके भजन हैं गाना है और वह बहुत ही सुंदर है और इस प्रकार से समर्पित है भगवान श्री राम के प्रति इसलिए मैं उनके लिए यह प्रार्थना करता हूं ,
वह अस्वस्थ हो जाने के कारण आज नहीं आ पाए वह निश्चित है कि स्वस्थ होने के बाद आएंगे फिर ऐसे ही कार्यक्रम होगा साथ ही साथ हम समस्त देश के जो सिनेमा जगत के हैं लोग यहां के हो या भारत के किसी कोने में हो हम सभी को या निवेदन करते हैं कि और आशीर्वाद देते हैं कि भगवान रामलला का आकर के दर्शन करें और उसकी जरूरत बहुत है कि यहां से सभी जितने भी सिनेमा जगत में कार्य कर रहे हैं उनको आशीर्वाद मिलेगा उनको यश और सम्मान मिलेगा राम लला की कृपा मिलेगी इसलिए सभी पूरे देशवासियों के देश के विशेषकर यह कलाकार है सिनेमा जगत के तो उन लोगों को आवाहन करता हूं रामलला के दर्शन करने के लिए

Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
