गोंडा। मण्डलायुक्त सभागार में देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 को लेकर मण्डल के अधिकारियों एवं किसान और निर्यातकों साथ बैठक हुई। बैठक में कृषि क्षेत्र में निर्यात को बढ़ाते हुए किसानों एफपीओ एवं अन्य हितधारकों की आय को बढ़ाने तथा कृषि अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ बनाने पर विचार किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि पूरे मंडल में एफपीओ का विकास किया जाए उन्हें क्लस्टर आधारित प्रोत्साहन दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जो कृषि उत्पाद दूसरे देशों में निर्यात किये जा रहे हैं उनकी क्वालिटी को और बेहतर बनाया जाए। निर्यात की मात्रा बढ़ाई जाए। निर्यात करने में जिन किसानों को समस्या आ रही है उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। मंडलायुक्त ने मक्का, केला, काला नमक चावल आदि के निर्यात के लिए प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने हरी सब्जियों के लिए ग्रेडिंग, सॉर्टिंग और निर्यात संवर्धन के लिए पैक हाउस बनाने का निर्देश दिया। इसके तहत किसानों, एपीओ, एफपीसी और स्थानीय खाद्य प्रसंस्करण इकाई को प्रोत्साहित करने करने लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। बैठक में सभी जिलों के कृषि विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण, किसान और निर्यातक व एफपीओ प्रमुख उपस्थित रहे।