निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने उतरवाए होर्डिंग-बैनर
नवाबगंज। नगर निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद प्रशासन हरकत में आ चुका है। जनपद में प्रथम चरण में ही चुनाव सम्पन्न होने हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सोमवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में लगे हुए सभी राजनीतिक होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एंव वाल राइटिंग आदि हटवा दिए गए। इस दौरान ईओ रंगबहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे मय फोर्स मौजूद रहे। नगरपालिका के कस्बा सहित सुगर मिल, बाजपुरवा, पहलवीर मंदिर पर पुलिस की मौजूदगी में बैनर, पोस्टर हटाए गए।