Saturday, July 27, 2024
spot_img

गालीबाज मुख्य आरक्षी पर गैर हल्के में जाकर धमकाने का आरोप

53 / 100

गालीबाज मुख्य आरक्षी पर गैर हल्के में जाकर धमकाने का आरोप

JOIN

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के भोपतपुर गाँव के राजमनि पिपरी मजरे की निवासिनी महिला ने नवाबगंज थाने पर कार्यरत एक मुख्य आरक्षी पर दूसरे हल्के में आकर अपशब्दों का प्रयोग करने और धमकी देने का आरोप लगाया है । पीड़िता ने थाने पर दी गई तहरीर कहा कि वह तलाकशुदा महिला है और मायके में अपनी मां के साथ रहती है।

उसकी मां ने उसकी दयनीय स्थिति देखते हुए उसे एक कमरा और एक बीघा चौदह विस्वा जमीन बैनामा कर दिया था जिस पर वह काबिज और दाखिल भी है। अब वह अपनी जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण कराना चाहती है लेकिन उसके विपक्षी नजर मोहम्मद और जान मोहम्मद पुत्रगण शौकत अली निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। विपक्षी आये दिन उसे और उसकी माँ को मारते-पीटते हैं एवं जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

पीड़िता का आरोप है कि बीते रविवार को जब उसने निर्माण कराने के लिए मजदूर और मिस्री बुलाया तो विपक्षीगण आमादा फौजदारी हो गये जिससे कार्य नहीं हो पाया। पीड़िता का आरोप है लगभग 01 घंटे बाद थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह पहुंचे और उसको और उसकी माँ को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाया। मुख्य आरक्षी ने कहा कि यदि ज्यादा नेता बनोगी तो घर ही गिरा दूंगा। मुख्य आरक्षी अखिलेश बल्लीपुर बीट पर तैनात हैं जबकि महिला का घर राजमनि पिपरी में है।अखिलेश सिंह थाने पर एकमात्र ऐसे मुख्य आरक्षी हैं जिनकी तीसरी बार नवाबगंज थाने पर तैनाती हुई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति