Thursday, September 12, 2024
spot_img

ध्वाजारोहण कर धूम-धाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शानदार परेड का हुआ आयोजन

मण्डलायुक्त ने पुलिस लाइन में फहराया राष्ट्रध्वज, ली सलामी’गुब्बारे छोड़ दिया शांति का पैगाम

शानदार परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी व छात्र-छात्राएं

गोंडा। जनपद में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कैंप कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में डीएम ने राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत विगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजकीय चिकित्सालय सीएचसी मुजेहना तथा एसपीएम नर्सिंग कालेज डा० ओएन पाण्डेय को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाण्टन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड कमान्डर सीओ शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में शानदार परेड की सलामी ली तथा पुलिस विभाग की विभिन्न टोलियों एवं झांकियों का अवलोकन किया।

JOIN

बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त ने आजादी की लड़ाई में अपना रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आजादी के बाद हमारा देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है। परन्तु अमर शहीदों ने जो स्वराज का सपना देखा उसे हम अभी तक पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं इसके लिए हम सबको उनके बताए हुए मार्गों का अनुकरण कर अपने में आत्मसात करने की जरूरत है तभी हमारा राष्ट्र तरक्की कर पाएगा। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी व सीडीओ द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं शानदार परेड व झांकियों के आयोजन पर परेड कमांडर शिल्पा वर्मा के साथ कई अन्य पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र शेखर सहित अन्य बुद्धिजीवी वर्ग, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, पत्रकार बंधु तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे।



– आयुक्त ने कमिश्नरी तथा डीएम ने कलेक्ट्रेट व कैम्प कार्यालय पर फहराया राष्ट्र ध्वज

-सीडीओ ने विकास भवन में किया ध्वजारोहण

आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने कमिश्नरी में तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। आयुक्त श्री मिश्र ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय गणराज्य का संकल्प दिलाया। इसके बाद आयुक्त सभागार में उन्होंने कहा कि देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसके लिए हम सबको ईमानदारी से रचनात्मक कार्य करने की आवश्यकता है। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ध्वजारोहण, संकल्प दोहराने और गार्ड आँफ आनर की सलामी के उपरान्त आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई हैं उसका वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें जिससे देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि हम सरकारी सेवकों के पटलों पर अपनी फरियाद लेकर आने वाले व्यक्ति के स्थान पर स्वयं को रखकर यदि हम सोचें तो हमें वास्तव में अपने कर्तव्य का बोध होगा और अपनी कमियां भी पता चलेंगीं, इसलिए हमें जहां भी जिस क्षेत्र में सेवा के लिए जो भी दायित्व मिला है उसका ठीक प्रकार से निर्वहन हो और लोगों को उनका हक मिले, इसके लिए प्रयास करें तो यही वास्तविक गणतंत्र होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र शेखर, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता तथा जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, नाजिर कलेक्ट्रेट वीरेंद्र कुमार तिवारी, मनमोहन अरोड़ा, संदीप तिवारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ध्वाजारोहण करती हुईं जिलाधिकारी नेहा शर्मा
कार्यक्रम में शामिल बच्चों व अध्यापकों के साथ
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति