समाधान दिवस बना मजाक, देर से पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी
नवाबगंज। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में दस बजे से फरियादी व पुलिस कर्मी राजस्व विभाग के कर्मचारीयों की राह देखते रहे। लगभग 11 बजे से धीरे-धीरे राजस्व कर्मियों की आमद शुरू हुई। तब तक फरियादी पुलिस के सामने बैठकर राह निहारते रहे। कल्यानपुर निवासी लल्लन ने कहा चक मार्ग की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। अभी तक राजस्व विभाग का कोई नहीं आया।
समाधान दिवस में जनसुनवाई नायब तहसीलदार रंजन वर्मा व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक त्रियुगी प्रसाद शर्मा ने कहा कुल 21 मामले आए। जिसमें से 17 राजस्व विभाग व 4 मामले पुलिस विभाग से संबंधित थे। पुराने राजस्व के सात मामलों का निस्तारण किया गया है। आज आए मामलों को संबंधित राजस्व व पुलिस कर्मियों को सौंपा कर कहा गया है त्वरित निस्तारण करें। इस दौरान लेखपाल कृष्णा कुमारी, संध्या शुक्ला, दुर्गावती वर्मा, गौरव शरण गांधी, हीरामणि मिश्रा, कस्बा इंचार्ज कामेश्वर राय, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, दूधनाथ चतुर्वेदी , महिला आरक्षी रोशनी कुमारी मौजूद रहीं।