-शांति व्यवस्था भंग करने के कारण पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
वजीरगंज गोंडा। जनपद के उर्जावान पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में पुलिस की तरफ से शांति व्यवस्था में दखल देने वाले मनबढ़ो के खिलाफ लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वजीरगंज थाने के थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने को अमादा चड़ौवा निवासी सूर्यभान सिंह व लाल बहादुर सिंह, चंदहा निवासी सोमन कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार व आरक्षी हरि लाल यादव ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने की धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए न्यायालय के लिए भेजा गया है।
शांति व्यवस्था भंग करने के कारण पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफतार
For You