युवती को युवक ने बहाने से घर पर बुलाया, फिर किया छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी विवाहित युवती को उसके मुहल्ले के ही निवासी युवक ने फोन करके राशनकार्ड वेरीफाई करने को बुलाया। जब युवती उसके घर पर गई तो आरोपी युवक ने अपने घर पर युवती को बेड पर पटक दिया। उसके बाद आरोपित छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह वह जान बचाकर भागने लगी तो दबंग युवक ने जान से मार डालने की धमकी दी। मामला यहीं नहीं थमा थोड़ी देर बाद आरोपी ने युवती से फोन पर कहा जो हुआ भूल जाओ मामले में सुलह समझौता कर लो नहीं तो बहुत बुरा होगा।
उसके बाद पीड़िता के पास आस-पास के राजनीतिक और रसूखदारों की पैरवी करना शुरू कर दिया। किसी तरह से वह छुप-छुपकर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई।
नवाबगंज कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया आरोपी युवक पर छेड़छाड़ व धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित युवक व उसके दबंग साथियों की तलाश की जा रही है। महिलाओं के साथ इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।