धौंस ज़माने के लिए युवक ने असलहे के साथ फोटो का लगाया स्टेटस, वायरल
नवाबगंज गोंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव के युवक ने धौंस ज़माने के लिए सोशल मीडिया ऍप व्हाट्सएप पर असलहे के साथ तस्वीर लगाया था, जो वायरल हो गया।फोटो सोशल मिडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी शाहनवाज पुत्र शकील ने अपने व्हाट्सएप पर असलहे के साथ स्टेटस लगाया था। स्टेटस में साफ़ दिख रहा है की हाथ में असलहा लिए हुए नवयुवक सेल्फी ले रहा है। व्हाट्सएप स्टेटस का किसी ने स्क्रीन शॉट ले लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहें हैं। वहीं क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर डीजीपी, यूपी पुलिस व गोंडा पुलिस को एक्स कर दिया। जिसपर नवाबगंज पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। फिलहाल असलहा किसका है यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।