बारह घंटे के अंदर ही चोरी की गई स्कूटी सहित चोर गिरफ्तार
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कटरा शिवदयालगंज निवासी जगदीश कुमार पुत्र प्रेमचंद ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा। बाजार में उसकी स्पेयर पार्ट की दुकान है और पीछे मकान में वह परिवारिक सदस्यों के साथ रहता है। शुक्रवार की रात्रि में वह दुकान बंद करके अपनी स्कूटी दुकान के सामने खड़ी कर दी। शनिवार सुबह उठकर देखा तो स्कूटी गायब थी। बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं सरयू घाट चौकी प्रभारी शिवलखन सिंह, मुख्य आरक्षी रवींद्र नाथ सिंह व राजकिशोर ने इस्माईलपुर में अशोकपुर निवासी युवक सोहन को चोरी की स्कूटी के साथ दबोच लिया। पकड़े गए युवक को जेल के लिए रवाना किया गया। पुलिस की तत्परता से स्कूटी बरामद होने पर आसपास के लोग सरयूघाट चौकी प्रभारी शिव लखन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते दिखे।
