पशुओं का वध करने के लिए ले जा रहे लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
– आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक व रस्सी बरामद, पुलिस ने तत्परता से 5 आरोपियों को मौके से दबोचा
वजीरगंज (गोंडा)। सोमवार को तड़के गस्त कर रही वजीरगंज थाने की पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली। कुछ लोग ट्रक में घुमंतू जानवरों को लादकर वध करने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अभय सिंह ने घेराबंदी कर पांच अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया। उनके कब्जे से रस्सी, एक ट्रक संख्या- यूपी 51 एटी 5804 पुलिस ने बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बताया रसीले कोरी पुत्र रामदीन, जितेन्द्र पुत्र रामनरेश कोरी, मुकेश तिवारी पुत्र शिवपूजन, यदुनंदन पुत्र हनुमान तिवारी व गया प्रसाद तिवारी पुत्र शिव प्रसाद निवासीगण पूरे दाढ़ू थाना वजीरगंज को उपनिरीक्षक अवनीश शुक्ला, अनिरुद्ध यादव, मुख्य आरक्षी रावत यादव, सुरेंद्रनाथ, जितेन्द्र यादव, आरक्षी गौरव बरनवाल, हरीलाल यादव व अमित कुमार पटेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल के लिए रवाना किया गया है।