नवाबगंज गोंडा। नंदिनी नगर के गोनार्द हास्पिटल में गुरुवार को स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा जन्मजात कटे होठ तथा तालू वाले बच्चों की मुफ्त सर्जरी के पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 बच्चों का पंजीकरण हुआ जिसमें से 36 बच्चों को चिंहित किया गया। जिन्हें निःशुल्क आपरेशन के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। इस्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद आमीन खान ने बताया शिविर का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना एवं गरीब बच्चों व उनके परिजनों को उनके चेहरों पर नयी मुस्कान देना है।
उन्होंने कहा इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिन बच्चों को ऑपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा उनको घर आने-जाने, रहने व खाने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कटे हुए होंठ वाले बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम 3 से 6 महीने व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र 9 से 12 महीने व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए।
डा. बीपी सिंह ने कहा बच्चों में कटे-फटे होंठ या तालू की जन्मजात दोषों का सुनियोजित एवं निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। इस मौके पर स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर मोहम्मद आमीन खान, डा. मोहित श्रीवास्तव (नाक, कान व गला विशेषज्ञ), डा. अरून देहिया, डा. आनंद मुर्गन, डा. चंद्रशेखर, गोनार्द हास्पिटल के नायक, शिवा, मनोज, नेहा, सूर्या, रीतू, वशीक अहमद मौजूद रहे।