नवाबगंज। थाना परिसर में बुधवार को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय सहित सभी पुलिस कर्मियों नें अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को संविधान के बारे में जानकारी देते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी।
अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों को याद किया। देश के आजादी के बाद शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक , आर्थिक न्यायिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान पर चर्चा की।इस मौके पर उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को संविधान की रक्षा में अपना योगदान देने की सलाह दी।
इस मौके पर इंस्पेक्टर अपराध राधेश्याम यादव, महिला पुलिस चौकी प्रभारी महिमा पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक त्रियुगी नारायण शर्मा, उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी, कस्बा चौकी इंचार्ज कामेश्वर राय, उपनिरीक्षक सुनील सिंह, महिला आरक्षी सपना सिंह, सविता सिंह, सुमन यादव सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।